मनोरंजनट्रेंडिंग

संजय कपूर की 10,300 करोड़ की नेटवर्थ में से करिश्मा कपूर के बच्चों को संपत्ति में से कितनी मिलेगी विरासत?

बिजनेसमैन संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे. संजय कपूर का 12 जून को हार्ट अटैक से यूके में निधन हो गया. संजय कपूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड हैं. करिश्मा और संजय के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है. दोनों बच्चे करिश्मा के साथ रहते हैं. संजय की डेथ से उनकी करीबी सदमे में हैं.

संजय कपूर की जगह कौन लेगा?

संजय कपूर बहुत बड़े बिजनेसमैन थे. वो Sona Comstar के चेयरमैन थे. उन्होंने पिता के निधन के बाद 2015 में कंपनी की कमान संभाली थी. Bloomberg के मुताबिक, Sona Comstar का मार्केट कैप 31000 करोड़ है. संजय कपूर के तीन बच्चे हैं. दो बच्चे करिश्मा कपूर से- समायरा और कियान. वहीं प्रिया सचदेव से बेटा अजारियास.

संजय के निधन के बाद कौन उनकी जगह लेगा इसे लेकर भी खबरें शुरू हो गई हैं. हालांकि, उनके तीनों बच्चों में से किसी के भी अभी उनकी जगह लेने की उम्मीदें नहीं है. अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सोना कॉमस्टार के मामलों को कौन संभालेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि संजय की बहनें मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी शायद मैनेजमेंट रोल्स निभाएं.

करिश्मा कपूर के बच्चों को क्या मिलेगा?

फोर्ब्स के मुताबिक, संजय कपूर की नेटवर्थ 10300 करोड़ है. कानून के अनुसार, उनके पैसे का मैनेजमेंट उनकी पत्नी प्रिया सचदेव के पास चला गया है. करिश्मा कपूर से संजय के दो बच्चे समायरा और कियान का भी अच्छी तरह से ख्याल रखा जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, लेगेसी प्लानिंग के हिस्से के रूप में, संजय ने दोनों को 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड गिफ्ट में दिए थे. उनके लिए 10-10 लाख रुपये मंथली इनकम भी एंश्योर की थी.

बता दें कि संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी 2003 में हुई थी. करिश्मा से पहले संजय की शादी फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट नंदिता महतानी के साथ हुई थी. ये शादी 1996 से 2000 तक चली थी. वहीं करिश्मा और संजय की शादी 2003 से 2016 तक चली थी. करिश्मा से तलाक लेने के बाद उन्होंने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button