
बॉलीवुड में ‘नए हीरो’ अहान पाण्डे का नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है. कई लोग उनकी मूवी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन श्रुति चौहान की तारीफ ने लोगों का ध्यान खींच लिया, इंस्टा पर स्टोरी शेयर कर श्रुति ने एक प्यार भरा नोट शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
तुम्हारे लिए पूरा स्टेज है
श्रुति चौहान ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अहान पर प्यार बरसाया और उनको इन्करेज करते हुए लिखा,’ सिनेमा में फिर से ‘मोहित सूरी’ का जादू है और इससे ज्यादा कुछ नहीं मिल सकता. ‘अनीत पड्डा’ आप वाकई अद्भुत और शानदार हैं!’ शानू शर्मा आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए बधाई! पूरी टीम को बधाई ! उस लड़के को जिसने जिंदगी भर यही सपना देखा, उस लड़के को जिसने इस पर तब विश्वास किया जब किसी और ने नहीं किया, उस लड़के को जिसने इस पल के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. वो जो किसी से भी ज्यादा इसका हकदार है। ये मंच तुम्हारा है ahaan pandayy मै तुमसे प्यार करती हूं, मुझे तुम पर गर्व है, मैं रो रही हूं, चीख रही हूं और बस यही दुआ कर रही हूं कि तुम्हारे लिए और भी बहुत कुछ आए ! दुनिया आखिरकार तुम्हें और तुम्हारी कैपेबिलिटी को जान पाएगी! हमेशा के लिए. वैसे तो कुछ समय से ऐसे रूमर्स चल रहे हैं कि अहान और श्रुति डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनो में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफीशियल नहीं किया है. इससे पहले श्रुति का नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन बाद में फिर इन्हें सिर्फ अच्छा दोस्त बताया गया. इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड में चर्चा है कि श्रुति और अहान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.