विकास की उड़ान भर रहे छत्तीसगढ़ को अब इंटरनेशनल लेवल पर फिल्मों के लिए पहचान मिलने वाली है. प्रदेश की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में ‘चित्रोत्पला इंटरनेशनल फिल्म सिटी’ का निर्माण होने जा रहा है. CM विष्णु देव साय आज यानी 24 जनवरी 2026 को इस फिल्म सिटी का भूमिपूजन करेंगे.
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में करीब 147 करोड़ की लागत से चित्रोत्पला इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. यह फिल्म सिटी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी. संभावना है कि 2 से 3 सालों में यह फिल्म सिटी बनकर तैयार हो जाएगी. नया रायपुर के सेक्टर-23 माना-तूता में फिल्म सिटी परियोजना प्रस्तावित है.
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल फिल्म सिटी निर्माण से बॉलीवुड, रीजनल और अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स आकर्षित होंगे. न सिर्फ छॉलीवुड बल्कि अन्य राज्यों के निर्माता और निर्देशक भी शूटिंग करेंगे. वहीं, स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को इससे सीधा लाभ मिलेगा.
चित्रोत्पला फिल्म सिटी क्यों है खास?
- नवा रायपुर में चित्रोत्पला इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.
- इस फिल्म सिटी में हाई टेक स्टूडियो रहेंगे.
- खूबसूरत आउटडोर शूटिंग लोकेशन रहेंगी.
- यहां पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट की सुविधा रहेगी.
- इस फिल्म सिटी में ऑडिटोरियम होटल भी रहेंगे.
- साथ ही साथ प्रशिक्षण केंद्र भी होगा, जहां ड्रामा, एक्टिंग और प्रोडक्शन समेत अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाएगी.
कैसी होगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी?
- यह फिल्म सिटी करीब 100 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी
- 3 साल में बनकर तैयार होगी फिल्म सिटी
- छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को मिलेगी पहचान
- अन्य राज्यों के कलाकार शूटिंग के लिए आएंगे
- स्थानीय कलाकारों को भी मिलेगा लाभ
- हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इससे राज्य के फिल्म उद्योग और सांस्कृतिक विकास को नई दिशा मिलेंगी. वहीं, इस फिल्म सिटी में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.



















