
रायपुर. आईआरसीटीसी (IRCTC) एक तरफ जहां ट्रेनों के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पर्यटकों को घूमने का मौका देता है. वहीं, दूसरी तरफ हवाई टूर पैकेज भी लेकर आता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने वीआईपी पैसेंजर्स के लिए ‘टेम्पल टूर ऑफ़ पूरी’ का हवाई टूर पैकज लेकर आया है. यह हवाई टूर पैकेज 4 रात 5 दिन का है. यह पैकेज 11 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है. जिसमें भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क का भ्रमण कराया जाएगा.
क्या है इसमें खास
आईआरसीटीसी के मुताबिक टूर लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और वहां से वापस लौटने की सीधी फ्लाइट की व्यवस्था है. खान-पान और ठहरने की व्यवस्था थ्री स्टार होटल में की जाएगी. जर्नी के दौरान नंदन कानन उद्यान, धौली स्तूप, गोल्डन समुद्र तट, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा.
कितना होगा किराया
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य पर हेड 48900 रुपए है. वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर एक व्यक्ति का 38600 रुपए पे करना होगा. तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 36100 रुपए होगा. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का बेड सहित पैकेज मूल्य 29700 रुपए है. बिना बेड के एक बच्चे का पैकेज मूल्य 28000 रुपए है.
पहले आओ पहले पाओ
पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. टूर पैकेज को बुकिंग कराने के लिए पैसेंजर्स irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर्स आईआरसीटीसी के मोबाइल नंबर 8287930911, 9236391911 पर कॉल कर सकते हैं.