अपराध

ये पति है या जल्लाद ? मुंह पर कपड़ा डाल और गर्म सलाखों में शरीर को जलाने, फिर गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बहु को एक सप्ताह बंधक बनाकर मुंह पर कपड़ा डाल और गर्म सलाखों में शरीर को जलाने, फिर गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में  पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अब सलाखों के पीछे हैं. 

CG: महिला डॉक्टर सहित तीन के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने का आदेश, हाईकोर्ट ने पाया, कोई आपराधिक प्रकरण नहीं बनता

ये है मामला 

पूरा मामला जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले शारदा पुर गांव का है. जहां के रहने वाले आकाश तिवारी जो की वाड्रफनगर में शासकीय संस्था चाणक्य अकैडमी का संचालन करता है.  पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी प्रियंका तिवारी के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा था.

इस काम में महिला के साथ ससुर भी महिला के पति के साथ बराबर हाथ बंटा रहे थे, वहीं महिला ने इस मामले से क्षुब्ध होकर किसी तरह अपनी जान बचाकर थाना पहुंचने में सफल हुई. यहां अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. 

 पीड़ित महिला प्रियंका तिवारी और आकाश तिवारी की साल 2016 को शादी हुई थी. लेकिन कुछ साल बीत जाने के बाद उसके ससुराल वाले नहीं रखना चाहते थे. पति का किसी और लड़की से अफेयर था. फिर जो हुआ उसे आप भी सुनकर सब जाएंगे जी हां बीते एक सप्ताह से घर में बंधक बना कर रखा था और गर्म सलाखों में उसके शरीर पर कई जगह जलाया गया. इतना ही नहीं  महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष वालों के द्वारा गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश भी की. 

दहेज के लिए भी किया गया था प्रताड़ित 

प्रदेश में एक तरफ महिला उत्पीड़न के खिलाफ कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन बलरामपुर से यह जो मामला सामने आया है यह उन तमाम प्रयासों को तार तार कर रहा है.  पीड़ित महिला ने अपनी मीडिया से अपने ऊपर बीती सारी बातों को साझा किया. साथी पूरे मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया कि दहेज के लिए भी महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल महिला के पति सहित सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button