ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीय

कामी ने कदमों से 29 बार एवरेस्ट का कद नापा

काठमांडू : नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई की. इस तरह उन्होंने एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग के मुताबिक पर्वतारोही 54 वर्षीय शेरपा रविवार सुबह 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे थे. उनके दल में कुल 20 पर्वातारोही शामिल थे, जिनमें से 13 पर्वतारोही नेपाल और शेष अमेरिका, कजाकिस्तान और कनाडा से थे. कामी ने वर्ष 1994 में 24 साल की उम्र में पहली बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी. गत वर्ष उन्होंने एक ही सीजन में 27वीं और 28वीं बार एवरेस्ट फतह किया था. कामी ने सबसे पहले वर्ष 1992 में अपनी पर्वतारोहण यात्रा शुरू की और एक सहायक कर्मचारी के रूप में एवरेस्ट के अभियान में शामिल हुए.



ब्रिटेन के पर्वतारोही ने 18वीं बार सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई की

एक ब्रिटिश पर्वतारोही ने 18वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई की. इस तरह उन्होंने किसी भी विदेशी पर्वतारोही द्वारा सबसे अधिक माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड निवासी केंटन कूल ने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ब्रिटिश रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

What's your reaction?

Related Posts