
ग्लायकोमेट, इकोस्प्रिन और रोजडे, हो सकता है कि आप इन नामों से परिचित न हों, पर ये दवाएं देश में डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए जानी-पहचानी हैं. लेकिन इन दवाओं को बनाने वाली मुंबई की फार्मा कंपनी USV की चेयरपर्सन लीना तिवारी(Leena Tiwari) के बारे में आम लोगों को बहुत कम जानकारी है. वह मीडिया से दूर रहने वालों हस्ती हैं. हाल ही में लीना तिवारी का नाम सुर्खियों में तब आया, जब उन्होंने मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में सी-फेसिंग वाले 2 डुप्लेक्स फ्लैट्स करीब 639 करोड़ रुपये में खरीदे.
इकॉनमिक्स टाइम्स (ET) के मुताबिक, यह डील रियल एस्टेट सर्कल, फाइनैंशल वर्ल्ड और आम लोगों के बीच चर्चा में है, क्योंकि यह भारत के इतिहास की सबसे महंगी रेजिडेंशल प्रॉपटर्टी डील साबित हुई है. कार्पेट एरिया के हिसाब से देखें तो लीना तिवारी ने 22,572 वर्गफुट एरिया के लिए करीब 2.53 लाख प्रति वर्गफुट की दर से भुगतान किया है. यह प्रॉपर्टी 40 मंजिला एक सुपर-लग्जरी टावर की 32वीं से 35वीं मंजिल तक फैली हुई है और अरब सागर के किनारे वर्ली सी फेस से समुद्र का विहंगम दृश्य दिखाती है. इतना ही नहीं, तिवारी ने इस खरीद पर 63.9 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्टांप ड्यूटी और जीएसटी दी है. इन टैक्सों को मिलाकर यह डील कुल करीब 703 करोड़ रुपये में पड़ी. इस आलीशान प्रॉपटी को बेहद चुपचाप तरीके से खरीदने का अंदाज लीना तिवारी की शांत और संयमित प्रकृति को दर्शाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि लीना तिवारी नीता अंबानी की करीबी दोस्त हैं. उनके पति प्रशांत तिवारी, जो USV के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, भी बिल्कुल ऐसे ही शांत और रणनीतिक सोच रखने वाले व्यक्ति माने जाते हैं. Forbes के मुताबिक उनकी नेटवर्थ इस समय 3.9 अरब डॉलर (लगभग 32,000 करोड़) है.