अवैध प्लॉटिंग कर जमीन बेचने के मामले में नगर निगम ने दो सरकारी शिक्षकों को भेजा नोटिस

बिलासपुर: शासकीय शिक्षक के द्वारा गणेश नगर अन्नपूर्णा कॉलोनी में अवैध प्लॉटिंग कर उसको बेचने और अवैध कॉलोनी बनाने की शिकायत लोगों ने नगर निगम से की है.
इसके बाद भवन शाखा अधिकारी सुरेश शर्मा ने मामले में संज्ञान लेते हुए दो मुहानी शासकीय स्कूल के शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण और किशोर कुमार तरुण को नोटिस जारी कर अवैध प्लॉटिंग के सम्बंध में जवाब मांगा था. जिसके जवाब में शिक्षक प्रवीण कुमार तरुण ने कहा कि उन्होंने प्लॉट के बेचे गए रकम को अपने पिता के इलाज में लगाया है.
इसके बाद एक्शन मोड में आए नगर निगम भवन शाखा अधिकारी ने तत्काल तहसीलदार और पटवारी से तलब कर हल्का तोरवा के खसरा नम्बर 954/1 के सम्बंध में जांच पड़ताल कराया. इस दौरान प्लॉटिंग अवैध पाया गया, इतना ही नहीं शिक्षक रहते हुए बड़े-बड़े ख्वाब दिखा कर उसे पूरा करने का सपना दिखाने वाले प्रवीण तरुण ने शासकीय शिक्षक के साथ जमीन का व्यापार कर बिल्डर बनने की ठानी और खुद के द्वारा किए गए अवैध प्लॉटिंग पर उसने सड़क बनवाने सहित अवैध निर्माण कार्य करना भी शुरू कर दिया है.
फिलहाल नगर निगम के भवन शाखा अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि प्रवीण कुमार तरुण ने जितना भी अवैध प्लाटिंग किया है सबका हिसाब उसे देना होगा और उसके अवैध निर्माण पर भी जल्द ही नगर निगम का बुलडोजर चलेगा.