
कोहली के घर ‘जूनियर विराट’ आ गए हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि विरुष्का दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर पर अब मोहर लग गई है. कपल का एक पोस्ट भी सामने आ गया है, जिसमें वह अपने माता-पिता बनने की खबर को साझा कर रहे हैं.
कपल ने पोस्ट के साथ अपने बेटे का नाम बता दिया है. कपल ने बेटे का नाम अकाय रखा है. विरोट कोहली और अनुष्का शर्मा दोने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बेहद खुशी और प्यार से हम आपको खुशखबरी दे रहे हैं कि 15 फरवरी को हमारे घर बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई ‘अकाय’ का जन्म हुआ है.
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 15 फरवरी को हमने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया. इस खूबसूरत पल के लिए आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद की कामना करते हैं. आपसे निवेदन है कि ऐसे समय में हमारी निजता का सम्मान करें. प्यार और आभार.’ कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शुभकामनाओं का तांता लग गया. बता दें कि विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारण बता इंग्लैंड के साथ चल रहे क्रिकेट मैच को बीच में छोड़ कर अनुष्का के पास पहुंचे थे.
2017 में हुई थी शादी विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी की थी. इसके तीन साल बाद साल 2021 में उनकी पहली संतान वामिका हुई.
हम इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे हमारी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखने और प्राइवेसी देने का भी आग्रह करते हैं. प्यार, विराट और अनुष्का.