नई दिल्ली । भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में सोमवार को सिर्फ नितिन नवीन के पक्ष में नामांकन दाखिल किए गए। सभी नामांकन सही पाए जाने के बाद उनके अध्यक्ष बनने की औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। औपचारिक घोषणा मंगलवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में की जाएगी। इसी के साथ पार्टी में नवीन युग की शुरुआत होगी।
भाजपा के संगठन पर्व यानी संगठन चुनाव के अंतिम चरण में पार्टी अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। 45 वर्षीय नितिन नवीन के पक्ष में 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पहला नामांकन भाजपा संसदीय दल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं के हस्ताक्षर के साथ दाखिल किया गया। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित कई नेताओं ने यह नामांकन चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण को सौंपा।

संगठन कार्यक्रम के अनुसार, नितिन नवीन के अध्यक्ष निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा मंगलवार सुबह होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
योगी समेत कई सीएम ने किए नामांकन
: विभिन्न राज्यों की ओर से भी नितिन नवीन के समर्थन में नामांकन दाखिल किए गए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, राजस्थान के भजनलाल शर्मा और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन के सेट दाखिल किए।
36 नामांकन विभिन्न प्रदेशों से
: चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने बताया कि 37 में से 36 नामांकन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए। भाजपा शासित 30 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे हो चुके हैं और वहां से ये प्रस्ताव मिले हैं। जिन राज्यों में संगठन चुनाव नहीं हुए हैं, वहां के नेताओं ने अन्य राज्यों के निर्वाचित प्रस्तावकों के साथ मिलकर नामांकन दाखिल किए।



















