Excise Department Illegal Liquor Seizure: सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर संगीता, कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 25/01/2026 को अवैध रूप से मदिरा परिवहन की सूचना में ग़ैतरा मार्ग ग्राम चिचोली, थाना खरोरा से आरोपी रवि कुमार यादव पिता दिनेश यादव को संतरे रंग की बिना नंबर प्लेट की दोपहिया स्कूटर में परिवहन करते 180 नग पाव देशी मदिरा मसाला (सवा शेरा) बरामद कर जप्त किया गया वही एक अन्य प्रकरण में अवैध मदिरा धारण की सूचना पर वार्ड न 10 ग्राम भूमिया थाना तिल्दा निवासी अनिल पारधी पिता मोहन पारधी के रिहायशी मकान में दबिश देकर अवैध रूप से धारित मदिरा 250 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले) बरामद किया गया.
Also Read This: केंद्रीय बजट के लिए BJP ने बनाई प्रदेश स्तरीय समिति, अमर अग्रवाल होंगे संयोजक

आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. आब. अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया.
उक्त प्रकरण सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री वैभव मित्तल और आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त तिल्दा श्रीमती मेधा मिश्रा द्वारा पंजीबद्ध किया गया.
उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा, आबकारी आरक्षक सुश्री वेद कत्लम का विशेष योगदान रहा.



















