ब्रेकिंग खबरें

राजनीति

राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आठ दिन झारखंड में रहेंगे

झारखंड के पांच प्रमंडलों के 13 जिलों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगी. फरवरी की शुरुआत में न्याय यात्रा का कारवां झारखंड के संताल परगना पहुंचेगा. आठ दिनों की यात्रा में 804 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को इसका शिड्यूल जारी कर दिया है. 14 जनवरी से मणिपुर के इंफाल से न्याय यात्रा शुरू हो रही है और 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन होगा.

यह यात्रा 6713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसमें सामाजिक न्याय और जनता के मूल सवालों महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और मजदूरों की दयनीय स्थिति, जातिगत जनगणना जैसे मसलों पर जन-जागरण करेगी. देशभर के 13 राज्यों में झारखंड तीसरा ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा किलोमीटर की यात्रा होगी और जिले कवर होंगे.

What's your reaction?

Related Posts