मुरैना जिले के सबलगढ़ कस्बे के पंचमुखी हनुमान मंदिर के भगवान बजरंगबली को रेलवे ने नोटिस थमा दिया. नोटिस में सात दिन में मंदिर का अतिक्रमण न हटाने पर जबरन कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, जिसमें जेसीबी आदि के खर्च की वसूली भी बजरंग बली से ही करने का उल्लेख किया गया. मंदिर पर भगवान के नाम नोटिस चस्पा करने का मामला तूल पकड़ा तो रेलवे ने दूसरा नोटिस जारी कर दिया, जो पुजारी के नाम है. झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि सबलगढ़ में श्योपुर-ग्वालियर ब्राडगेज लाइन का काम चल रहा है, यहां से अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए हैं. मंदिर रेलवे की जमीन में है, पहले बजरंग बली के नाम नोटिस जाना क्लेरिकल गलती थी, जिसे सुधार दिया गया है, नया नोटिस पुजारी के नाम दिया गया है.

नोटिस में भगवान बजरंग बली को संबोधित करते हुए लिखा है कि आपके द्वारा सबलगढ़ के मध्य किलोमीटर में मकान (मंदिर) बनाकर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है. अत: आप इस नोटिस के सात दिन के अंदर रेलवे भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि को खाली करें अन्यथा आपके द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी, जिसका हर्ज एवं खर्च की जिम्मेदारी स्वयं आपकी (भगवान बजरंग बली की) होगी.
नुमान जी को दी 7 दिन की मोहलत
जारी नोटिस में बताया गया कि 7 दिन में अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना होगा अगर ऐसा नहीं किया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी और इसका हर्ज खर्च हनुमान जी से ही वसूला जाएगा. खास बात यह है कि इस नोटिस की एक-एक कॉपी सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और रेल सुरक्षा बल ग्वालियर को भी भेजी गई है. यह नोटिस सामने आने के बाद रेल विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है. रेलवे का ये अजीबोगरीब नोटिस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नोटिस को लेकर मंदिर के पुजारी ने जताई हैरानी
मंदिर पर प्रतिदिन पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालु ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार ऐसा नोटिस देखा है जो बजरंगबली के नाम से आया है. इस नोटिस को लेकर हैरानी भी जताते हुए उन्होंने कहा कि ‘हम को पढ़कर यह आश्चर्य हुआ कि बजरंगबली के नाम पर नोटिस दिया है पहली बार देखा है हमारी उम्र बहुत हो चुकी है कई नोटिस पढ़े लेकिन भगवान बजरंगबली के नाम पर नोटिस भेजा गया यह गलत है अवैध है मंदिर 11 मुखी हनुमान जी का है रेलवे ने बजरंगबली के नाम से नोटिस दिया है रेलवे ट्रेक 40 फ़ीट दूरी पर है इसी में शंकर जी का मंदिर है इस नोटिस का जवाब बजरंगबली देंगे’.



















