रायपुर पुलिस ने छापा मारकर पुलिस ने 9 जुआरियों को दबोचा, 7 बैस परिवार के

रायपुर. मंदिरहसौद इलाके के ग्राम गोढ़ी में पुलिस ने शनिवार को छापेमारी करके नौ जुआरियों को दबोचा. उनके कब्जे से 37 हजार रुपए बरामद किए गए. गिरफ्त में आए सभी जुआरी ग्राम गोढ़ी के ही बताए गए हैं. इनमें से कई बड़े कृषक भी हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदिरहसौद से 15 किमी दूर गोढ़ी गांव के खार में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है. वहां हर दिन पचास से ज्यादा जुआरी पहुंचते हैं और रात तक जुआ चलता है. लाखों रुपए के दांव लगते हैं.
पुलिस ने शाम को चार बजे के आसपास घेरेबंदी की तो वहां नौ जुआरी गिरफ्त में आए. कई जुआरी पुलिस के वाहन को देखकर फरार हो गए. जुआरियों को दबोचकर पुलिस थाने लेकर आई. तब थाने में भी इनके रिश्तेदारों और परिचितों की भीड़ पहुंच गई. पुलिस ने आधी रात के बाद सभी को थाने से जमानत पर रिहा किया. पकड़े गए जुआरियों में भुनेश्वर बैस, प्रेमनारायण वर्मा, विक्रम बैस, असवन बैस, भूषण बैस, रवि बैस, छगन साही, घनश्याम बैस, ईश्वर बैस बताए गए हैं. इनके खिलाफ छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण कोर्ट में पृथक से पेश किया जाएगा.