रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बनेगा सांकरा अंडरपास : बृजमोहन

रायपुर। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर रायपुर-सिमगा खंड के अंतर्गत ग्राम सांकरा (नीको) में अब जल्द ही अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निरंतर प्रयासों और केंद्रीय स्तर पर की गई पहल के परिणामस्वरूप लिया गया है। गौरतलब है कि सांसद श्री अग्रवाल ने गत 19 जून 2025 को इस संबंध में एक पत्र भेजकर इस स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया था। इस स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सांसद के पत्र के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्राथमिकता से स्थल निरीक्षण कर पुष्टि की कि इस स्थान पर वाहन आवागमन की सुरक्षा हेतु अंडरपास (वीयूपी) का निर्माण आवश्यक है। इसके लिए सलाहकार संस्था को अनुमान तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है। सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि यह अंडरब्रिज क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात है। इसके बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना जल्द ही क्रियान्वयन के चरण में आएगी और इससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर यातायात और भी सुरक्षित व सरल होगा।