लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोमवार को सियासी-सामाजिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। प्रतीक ने अपने कथित इंस्टाग्राम हैंडल (iamprateekyadav) से एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव से तलाक लेने की बात कहते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी आईडी से पोस्ट को चार घंटे बाद रीपोस्ट किया गया और उसके लगभग तीन घंटे बाद एक नई पोस्ट डाली गई है।
इस बारे में अपर्णा यादव ने कहा कि प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है, ऐसी कोई बात नहीं है। हिन्दुस्तान अखबार इस इंस्टा आईडी की पुष्टि नहीं करता है। प्रतीक यादव की जिस आईडी से यह पोस्ट की गई है उसमें अपर्णा यादव की तस्वीर लगाते हुए तमाम गंभीर बातें लिखी गई हैं। पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद करने से लेकर मशहूर और प्रभावशाली बनने तक की बात कही गई है। पोस्ट में खुद की मानसिक स्थिति को बहुत खराब बताया गया है। शाम 7.18 बजे की गई नई पोस्ट में भी तरह-तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। प्रतीक यादव की कथित आईडी से हुई ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसकी पुष्टि के लिए लोग पूरा दिन इधर-उधर पूछताछ करते रहे।

शादी को एक दशक से अधिक समय
प्रतीक और अपर्णा यादव की शादी को एक दशक से अधिक समय हो चुका है। प्रतीक की दो बेटियां हैं। सार्वजनिक जीवन में प्रतीक-अपर्णा को अक्सर साथ देखा जाता रहा है। ऐसे में अचानक इस पोस्ट ने उनके समर्थकों और करीबियों को हैरान कर दिया है।
अपर्णा बोलीं, ऐसी कोई बात नहीं
प्रतीक के बारे में बताया जा रहा है कि वे इस समय विदेश में हैं। अपर्णा यादव ने फोन पर बातचीत में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। प्रतीक का सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया था। इसके बाद उन्होंने फोन काट दिया। यही बात अपर्णा के परिवार की ओर से भी कही गई है। अपर्णा का परिवार मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। उनकी मां अंबी बिष्ट नगर निगम सेवा की अधिकारी रही हैं और लखनऊ विकास प्राधिकरण में काफी समय तक संपत्ति अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं।



















