महानवमी के दिन बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स में 1100 अंकों से ज्यादा की तेजी

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले दमदार संकेतों से महानवमी के दिन घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा चढ़ा. वहीं निफ्टी 17100 के पार निकल गया. आज के कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक उछाल निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3% दर्ज की गई. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.84%, निफ्टी ऑटो 1.61%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 1.69% चढ़ा है. निफ्टी50 के सभी स्टॉक्स हरे निशान में हैं. FIIs ने सोमवार को कैश में 591 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं DIIs ने कैश में 423 करोड़ रुपये की बिकवाली की.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्स 1079.58 अंक की तेजी के साथ 57,868.39 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया. वहीं लगभग इसी समय निफ्टी में 302.10 अंक की रिकॉर्ड तेजी देखी गई और यह 17,189.45 अंक पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा करीब साढ़े चार प्रतिशत की तेजी इंडसइंड बैंक के शेयर में देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में INDUSIND BANK, HINDALCO, BAJAJ FINANCE, JSW STEEL और L&T का शेयर देखे गए.
- India China diplomatic thaw 2025: चीन से भारत की नजदीकी और ट्रंप की अनजानी चाल, कैसे धीरे-धीरे बदल रहा पूरा समीकरण
- CG Raipur to Rajim Local Train Updates: रायपुर से राजिम तक लोकल ट्रेन सेवा को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगी सुविधा
- बिग बॉस 19वां सीजन के लिए इतने करोड़ रुपये फीस ले रहे सलमान खान, 15 हफ्तों तक करेंगे होस्ट
- 24 जुलाई 2025: गुरुवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- Hariyali amavasya: जानें हरियाली अमावस्या पर क्या करें दान और कहां दीपक जलाना चाहिए?