ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

पिता ही रखता था बेटी पर गलत नजर, डंडे से पीट-पीट कर बेटी ने कर दी हत्या

Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। बेटी ने पिता की हत्या डंडे से मार-मार कर की है। मृतक का नाम हूबलाल भारती है। पुलिस ने आरोपित बेटी कल्पना भारती 26 साल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतक पिता बेटियों पर गलत नजर रखता था। इसी वजह से विवाद भी होता है।

तिल्दा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि मृतक हूबलाल की नौ बेटियां और एक बेटा है। आए दिन घर में किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता है। पिता बेटियों पर ताने भी मारता था। मंगलवार को किसी बात पर विवाद शुरू हुआ तो कल्पना भारती ने डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी। हालांकि घर में मौजूद अन्य लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचा न सके। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

What's your reaction?

Related Posts