जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने फिर से कांग्रेस में बापस लौटने का ऐलान किया है। मालवीया ने रविवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक अर्जुन बामनिया व रमिला खड़िया भी मौजूद रहीं। मालवीया ने नेताओं के साथ बैठक में कहा कि उनके क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता कांग्रेस को ही स्वीकार करती है। हम भाजपा में तो गए थे, लेकिन मन कांग्रेस में ही रहा। हम कांग्रेसी थे, हैं और रहेंगे। एससी, एसटी, ओबीसी व माइनॉरिटी वर्गों को कांग्रेस ही सही मायने में प्रतिनिधित्व देती है। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मालवीय का अनुभव आदिवासी बेल्ट में कांग्रेस को मजबूत करेगा।
मीडिया से बातचीत में मालवीया ने बीएपी को ऐसा बुलबुला बताया जो कभी सत्ता में नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि भाजपा में गए अन्य नेताओं की वापसी उनकी इच्छा पर निर्भर है। इस मौके पर मालवीय ने राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश के आदिवासियों का बड़ा सम्मेलन आयोजित करने का ऐलान भी किया। गौरतलब है कि मालवीया को भाजपा ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन वे बीएपी के राजकुमार रोत से करीब ढाई लाख वोटों से हार गए। विधायकी भी उपचुनाव में खो दी।

भाजपा में क्यों आए थे मालवीय
उदयपुर संभाग में भाजपा ने उन्हें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर चेहरा बनाने का ऑफर दिया था। उन्होंने भाजपा की बीते दो लोकसभा चुनावों में लहर को देखते हुए 19 फरवरी 2024 को भाजपा जोहन की। तब वे कांग्रेस के बागीदौरा विधायक थे। सोचा कि जीते तो केन्द्र से मंत्री बन सकते हैं, लेकिन बीएपी प्रत्याशी से वे हार गए।
अब भाजपा क्यों छोड़ी
लोकसभा चुनाव हारने के बाद क्षेत्र में तवज्जो नहीं मिल रही थी। बीएपी पार्टी के क्षेत्रीय समीकरणों में उन्हें आगामी चुनावों में कांग्रेस ज्यादा मजबूत लग रही है। बागीदौरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल सवाल की एवज में घूस कांड में फंसे है। उन्हें लग रहा है कि सदाचार समिति की जांच में उनकी विधायकी जा सकती है। ऐसे में वो फिर से बागीदौरा से विधायक बन सकते हैं।
- 14 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 7 मिनट पर सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश, जानें मकर संक्रांति का स्नान-दान मुहूर्त
- 60 साल की महिला का 35 साल के युवक से अफेयर; भागकर की लव मैरिज, फिर बीच सड़क हाईवोल्टेज ड्रामा
- रायपुर पुलिस का महा-अभियान: 10% सड़क हादसे कम करने का लक्ष्य
- रायपुर में इंटरनेशनल Sex रैकेट ? बिना वीजा दिल्ली से फ्लाइट लेकर रायपुर पहुंचीं 2 उज्बेकी युवतियां, और होटल में…
- इस नेता ने किया भाजपा से फिर कांग्रेस में वापसी का ऐलान



















