खेलट्रेंडिंगराष्ट्रीय

Virat Kohli Retirement: रोहित के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट का ऐलान, लिखा- 269 signing off

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब विराट कोहली ने भी आधिकारिक तौर पर रेड बॉल क्रिकेट से अपने संन्यास की पुष्टि कर दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट की जानकारी दी. बता दें कि विराट और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी साथ में रिटायरमेंट लिया था. विराट ने अपने इंस्टा पर लिखा है- 269 signing off. 269 उनका टेस्ट कैप का नंबर है. वे इंग्लैंड दौरे पर अब नहीं जाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं.”

विराट कोहली आगे लिखते हैं, “मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है. हालांकि, यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. #269, साइनिंग ऑफ.”

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. वहीं, आखिरी मुकाबला उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए. इसमें सात दोहरे शतक समेत कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 46.85 का रहा है, जबिक स्ट्राइक रेट 55.58 का था. 13 बार वे इस फॉर्मेट में नाबाद रहे. 1027 चौके और 30 छक्के उन्होंने अपने टेस्ट करियर में जड़े.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button