ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

फर्जीवाड़े में नहीं फंसेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स, बचाने आया नया फीचर

मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए नए फीचर का ऐलान किया है। साथ ही इस साल की शुरुआत से अब तक लाखों स्कैम से जुड़े अकाउंट को बंद भी किया है।

यह यूजर्स को फर्जी मैसेज और साइबर क्राइम से बचाने में सहायक होगा। स्कैम से यूजर्स को बचाने वाले इस टूल का नाम है प्रिवेंशन टूल। व्हाट्सऐप ने इस साल की पहली छमाही में दुनियाभर के 68 लाख स्कैम अकाउंट बंद किए हैं। मेटा के अनुसार, इनमें से कई अकाउंट दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रहे धोखाधड़ी करने वाले सेंटरों से जुड़े थे, जो जबरन लोगों से काम करवाते हैं। कंपनी ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब व्हाट्सऐप ने संभावित धोखाधड़ी से निपटने के लिए नए एंटी-स्कैम फीचर लॉन्च किए हैं, जैसे अनजान व्यक्ति द्वारा ग्रुप में जोड़ने पर अलर्ट देना। मेटा ने बताया कि स्कैमर्स फर्जी निवेश योजनाओं और ग्रुप चैट के जरिए लोगों को निशाना बना रहे थे। कुछ मामलों में यूजर्स के अकाउंट हैक कर लिए जाते थे। कंपनी ने इन स्कैम अकाउंट्स को सक्रिय होने से पहले ही पहचानकर बंद कर दिया। इससे धोखाधड़ी रोकने में मदद मिले.

सेफ्टी ओवरव्यू फीचर

यह फीचर उन ग्रुप के बारे में सतर्क करेगा जिनमें यूजर को किसी अनजान व्यक्ति ने जोड़ा है। साथ ही यूजर को संबंधित ग्रुप के बारे में अहम जानकारी और सुरक्षित बने रहने से जुड़े सुझाव भी मिलेंगे। अलर्ट मिलने के बाद उस ग्रुप को देखे बिना ही यूजर उससे अलग हो सकता है। यूजर की ओर से उस ग्रुप के लिए जब तक पुष्टि नहीं होगी उसे म्यूट रखा जाएगा।

What's your reaction?

Related Posts