दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई और रेस्टोरेंट व्यवसायी आसिफ कुरैशी (42) की दो युवकों ने नुकीली चीज से हमला कर हत्या कर दी. घटना की वजह स्कूटर पार्किंग को लेकर हुई बहस बताई जा रही है.
कौन थे आसिफ कुरैशी?
आसिफ कुरैशी दिल्ली के निजामुद्दीन थाना इलाके के रहने वाले थे. वे बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चाचा के बेटे थे. 42 साल के आसिफ की शादी हो चुकी थी और वे अपनी पत्नी शाइना और परिवार के साथ रहते थे. उनका अपना बिजनेस था जिसमें वे रेस्टोरेंट और होटलों में चिकन सप्लाई का काम करते थे.
आसिफ ने की थीं दो शादियां
आसिफ की दो शादियां हुई थीं. पहली पत्नी से उनका तलाक नहीं हुआ था, लेकिन वे ज्यादातर समय अपनी दूसरी पत्नी शाइना के साथ ही रहते थे. शाइना ने बताया कि वे साल 2018 में लव मैरिज के जरिए शादी के बंधन में बंधे थे. शाइना का असली नाम रेनू जैन था, जिन्होंने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम कबूल किया था.
आसिफ की पहली पत्नी के साथ उनका संबंध अब खासा कम हो गया था, और वे ज्यादातर शाइना के साथ ही रहते थे. हुमा कुरैशी के पिता सलीम ने भी बताया कि आसिफ ज्यादातर दूसरी पत्नी के साथ ही रहते थे.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात जंगपुरा भोगल बाजार के लेन में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. आसिफ ने वहां कुछ लोगों से कहा कि वे उनके घर के गेट के बाहर स्कूटर पार्क न करें, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी. इस पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई.
आसिफ की पत्नी ने बताया कि पड़ोसी लड़कों ने उनके घर के बाहर स्कूटर खड़ा कर दिया था, जिससे दरवाजा ब्लॉक हो गया. आसिफ ने उनसे स्कूटर थोड़ा आगे खड़ी करने को कहा, लेकिन वे गाली देने लगे. फिर एक लड़का नीचे आया और किसी नुकीली चीज से आसिफ के सीने में हमला कर दिया. उस लड़के के साथ उसका भाई भी था. हमला इतना भयानक था कि आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई.
परिवार ने मांगा इंसाफ
आसिफ के भाई जावेद ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है. उन्होंने बताया कि पार्किंग को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था, लेकिन यह पहली बार था जब इतनी बड़ी घटना हुई.
जावेद ने कहा, “जब मुझे घर से फोन आया कि आसिफ की लड़ाई हो गई है, मैं तुरंत वहां पहुंचा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हम सब न्याय चाहते हैं.’
हुमा कुरैशी का दिल्ली से जुड़ाव
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से पढ़ाई की है. अभिनय के सपने को पूरा करने के लिए वे मुंबई चली गईं.
हुमा के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में एक नामी रेस्टोरेंट चेन के मालिक हैं, जिसका नाम उनके नाम पर ‘सलीम’ है. हुमा का परिवार दिल्ली में ही रहता है, जबकि उनकी मां कश्मीर की हैं. हुमा के तीन भाई हैं, जिनमें से शाकिब सलीम भी अभिनेता हैं, जबकि बाकी दो भाई अपने पिता के साथ बिजनेस संभालते हैं.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई नुकीली चीज भी बरामद कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.