ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला गिरफ्तार

भिलाई: महाराष्ट्र नागपुर से ड्रग्स सप्लाई करने वाली महिला को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला भिलाई के तस्करों को ड्रग्स की सप्लाई करती थी. ड्रग्स पैडलर महिला आरोपी इतवारी रेल्वे स्टेशन शांति नगर निवासी चित्रा ठाकुर पति मनोज रांगडाले को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म स्वीकार किया.
आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8, 21 (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की. न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों लक्की और लल्ला ढीमर को पकड़ा को था.
दुर्ग पुलिस ने उन्हीं आरोपियों से मिले क्लू के आधार पर नागपुर में छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार किया. एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने नशे के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी के मद्देनजर दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की रणनीति बनाई. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर टीम नागपुर पहुंची.