रायपुर. नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य चौथा अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई द्वारा इस मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी गई है. शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस मैच को देखने के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ एक हजार रुपए खर्च करना होगा. इसमें पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से शुरुआती 8 सौ से 1 हजार विद्यार्थियों को ही यह टिकट मिल पाएगी. छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जाएगी. 28 नवंबर 2023 को सुबह 11 बजे से (टिकट समाप्त होने तक) सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में ऑफलाइन उपलब्ध होगी. इसके लिए इसी साल का प्रचलित स्कूल-कॉलेज का परिचय पत्र दिखाना होगा.
मैच हेतु टिकटों के मूल्य निम्नानुसार है
विद्यार्थियों के लिए 1 हजार रुपए.
अपर स्टैंड 3 हजार 500 रुपए.
लोवर स्टैंड 4 हजार, 5 हजार और 7 हजार 500 रुपए.
सिल्वर स्टैंड 10 हजार रुपए.
गोल्ड स्टैंड 12 हजार 500 रुपए.
प्लेटिनम स्टैंड 15 हजार रुपए.
कॉरपोरेट बॉक्स 25 हजार रुपए.



















