
गुलमर्ग . केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि यहां होने वाले ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स’ अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इसमें देश भर से 1500 खिलाड़ी अगले छह दिनों में 11 स्पर्धाओं में भाग लेंगे.
श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर तंगमर्ग में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले छह दिनों के दौरान 11 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 1500 से अधिक खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह देश में शीतकालीन खेलों का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा.