NIA ने दो संदिग्ध आतंकियों को बेंगलुरु और ठाणे से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि भारतीय उप महाद्वीप में अल-कायदा की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में दो संदिग्ध आतंकियों को बेंगलुरु और ठाणे से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए दोनों संदिग्ध आतंकियों की पहचान मोहम्मद आरिफ और हमराज वर्शीद शेख के रूप में हुई है। एनआईए के मुताबिक, यह मामला भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें उकसाने की साजिश से जुड़ा है।
विदेशी आकाओं के संपर्क में थे दोनों संदिग्ध आतंकी
एनआईए ने बताया कि बेंगलुरु निवासी आरिफ और ठाणे के रहने वाले शेख प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ ऑनलाइन संपर्क में थे। साथ ही दोनों आरोपियों ने आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान जाने वाले थे।
इससे पहले एनआईए ने शनिवार को बेंगलुरु के थानिसांद्रा और महाराष्ट्र के पालघर-ठाणे में शनिवार को तलाशी के बाद एनआइए ने दोनों से पूछताछ की। स्थानीय पुलिस की सहायता से एजेंसी ने कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए।
NIA ने शुरू की जांच
इस मामले में एनआईए की जांच उस वक्त शुरू हुई जब इस बात के सुराग मिले की आरोपी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े विदेशी आकाओं के साथ संपर्क में थे और इंटरनेट मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और हिंसा के लिए उकसाने की साजिश में शामिल थे।
यह मामला पिछले साल 24 जुलाई को बेंगलुरु के तिलकनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए ने पिछले साल 30 नवंबर को पुन: मामला दर्ज कर जांच शुरू की।