तकनीकीट्रेंडिंग

हृदयाघात से पहले चेतावनी देगी पेन जैसी डिवाइस

लंदन . ब्रिटेन के हैम्पशायर में वैज्ञानिकों ने एक पेन के ढक्कन जैसा डिवाइस बनाया है, जो हृदयघात की अवस्था उत्पन्न होने से पहले जानकारी देगा. इस डिवाइस में सेंसर लगाया गया है जो स्वास्थ्य की आपात स्थिति में अलर्ट करेगा.

इसका निर्माण हैम्पशायर के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल साउथेम्प्टन में मौजूद कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एंड्रयू फ्लेट और डॉ पीटर काउबर्न ने बनाया है. इसे फायर 1 नाम दिया गया है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, डिवाइस को अवर वेना कावा (आईवीसी) में प्रत्यारोपित किया जाता है, जो शरीर की सबसे बड़ी नस है. यह पेट में स्थित होती है, जिसकी मदद से ऑक्सीजन रहित रक्त वापस हृदय तक पहुंचती है. यह डिवाइस शरीर में तरल पदार्थकी मात्रा का एक मार्कर देकर आईवीसी के आकार को लगातार मापता रहता है. इसे 45 मिनट की सरल प्रक्रिया के दौरान एक छोटे कैथेटर का उपयोग करके प्रत्यारोपित करते हैं.

मरीजों लगाते हैं बेल्ट

सर्जरी के बाद मरीजों को एक दिन में एक से दो मिनट के लिए पेट के आर-पार पहनी जाने वाली एक बेल्ट प्रदान की जाती है जो रेडियोफ्रीक्वेंसी ऊर्जा का उपयोग करके प्रत्यारोपित सेंसर को शक्ति प्रदान करती है. फिर शुरुआती चेतावनी के संकेतों के प्रति सचेत करने के उद्देश्य रोजाना टीम को एक मरीज के घर से डाटा भेजा जाता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button