Paytm, PhonePe, GPay का उपयोग करते समय भूलकर भी ना करें ये काम, Digital Payment नहीं इतना भी आसान

स्मार्टफोन के जरिए डिजिटल पेमेंट का तरीका हर यूजर को लुभाता है। डिजिटल पेमेंट के लिए पेमेंट ऐप्स का इस्तेमाल बेहद आसान होता है और इससे समय की भी बचत होती है। ऐसे में हर यूजर पेमेंट के इस फास्टेस्ट वे को ही अपनाना चाहता है।
हालांकि, पेमेंट के इस तरीके में सुरक्षा के उपायों का ध्यान न रखा जाए तो एक बड़ी मुसीबत भी खड़ी हो सकती है। इसलिए हर यूजर को कुछ बेसिक लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
पेमेंट ऐप्स के जरिए पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
Paytm, PhonePay, GPay के जरिए पेमेंट करने के दौरान, पेमेंट रिसीव करने वाले की जानकारियों को ठीक से चेक करें। अगर एक बड़ा अमाउंट ट्रांसफर कर रहे हैं तो पहले 1 या 5 रुपये भेज कर कन्फर्म करें कि पेमेंट सही शख्स के पास जा रही है नहीं। कन्फर्म होने के बाद ही पूरी पेमेंट करें।
अगर आप बैंक डिटेल्स के आधार पर पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं और आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर में कोई भूल हो गई है तो तुरंत अपने बैंक को इसकी जानकारी दें। जिस अकाउंट को पेमेंट हुई है, उससे जुड़ी जानकारियों का स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लें।
Paytm, PhonePay, GPay के जरिए किसी अनजान शख्स को पेमेंट कर रहे हैं तो अमाउंट में 0 का ध्यान रखें। अगर दोस्त रिश्तेदार को ज्यादा पैसे चले जाएं तो यह एक बार के लिए वापिस हो सकते हैं, लेकिन अनजान शख्स पैसे लौटाने में आनाकानी कर सकता है।
पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने का भी विकल्प मिलता है। क्यूआर कोड के मामले में कई फ्रॉड्स होते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप किसी लोकल दुकान, फल- सब्जी के ठेले पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद जानकारियों को जांच लें। कन्फर्म होने पर ही पेमेंट प्रोसीड करें।
Paytm, PhonePay, GPay को हमेशा फेस लॉक से ही ओपन करें। ऐसे में कोई दूसरा शख्स पासवर्ड जानने के बाद भी आपके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।