
देश का वस्तुओं का निर्यात जनवरी माह में 6.58 प्रतिशत घटकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया. जनवरी, 2022 में निर्यात 35.23 अरब डॉलर रहा था. हालांकि, जनवरी, 2023 में व्यापार घाटा कम होकर 17.75 अरब डॉलर पर आ गया, जो इसका पिछले 12 माह का सबसे निचला स्तर है.
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा,‘चालू वित्त वर्ष में अब तक वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर निर्यात में कुल वृद्धि करीब 17.33 प्रतिशत रही है. इस वृद्धि के पीछे मुख्य ताकत सेवा क्षेत्र की है जिसका निर्यात ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छा चल रहा है,इसमें चालू वित्त वर्ष में इसमें अब तक 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात कुल मिलाकर 8.5 प्रतिशत वार्षिक की दर से बढ़ा है.’
वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को जनवरी के व्यापार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने आयात भी 3.63 प्रतिशत घटकर 50.66 अरब डॉलर पर आ गया. इसी तरह इस दौरान 31.61 अरब डालर के निर्यात के साथ रत्न आभूषण का निर्यात सालाना आधार पर 0.54 प्रतिशत कम हुआ है.