
कांग्रेस नेता के बेटे की शादी के रिसेप्शन में हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने जांच के बाद लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन पाया. मामले में लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. साथ ही दो एयर पिस्टल, 47 जिंदा कारतूस व दो खाली खोखा जब्त किया है. बता दें कि 12 फरवरी को जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह के बेटे शांतनु सिंह की शादी के बाद रिसेप्शन में घर के लोगों ने बारी-बारी से हवाई फायर किया था. इस हवाई फायर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. मीडिया में खबर आने के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच के निर्देश दिए. उन्होंने गांव जाकर शांतनु सिंह का बयान दर्ज किया. शांतनु सिंह ने अपने बयान में तीन राउंड हवाई फायर करने की बात कही. पुलिस ने जांच में पाया कि लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन हुआ है. पुलिस ने पिता और बेटे के नाम जारी लाइसेंस व पिस्टल को जब्त किया है.