
रायपुर. तेलीबांधा पुलिस ने ग्राम जोरा रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार देर शाम लॉ छात्रों के साथ मारपीट करके चेन लूटने के मामले में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. घटना कार और पिकअप चलाने के दौरान हुए विवाद के बाद हुई. आरोपी ग्राम जोरा के बताए गए हैं. जबकि जोरा निवासी पिकअप ड्राइवर की रिपोर्ट पर लॉ छात्रों के खिलाफ भी मारपीट की एफआईआर दर्ज की गई है.
हालांकि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. लॉ की पढ़ाई कर रहे कांग्रेस नेता अवंति विहार निवासी ऋषभ चंद्राकर की रिपोर्ट पर ग्राम जोरा के पिकअप ड्राइवर नीतेश बांधे एवं उसके साथियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 304(2), 324, 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. टीआई नरेन्द्र मिश्रा के मुताबिक ऋषभ चंद्राकर अपनी कार में सवार होकर मंजीत पाहुजा, आयुषी पाण्डे के साथ पार्टी के बाद जोरा होते हुये विधानसभा जा रहे थे. जोरा ब्रिज के पास पिकअप वाहन को कार से चिपकाकर चलाने से विवाद हुआ. रिपोर्ट है कि इसके बाद मारपीट कर दी गई. दूसरी कार से जा रहे दोस्त हर्ष पाण्डे, सुमीत बग्गा व रश्मि वापस लौटे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. वहां से वे लोग निकलने लगे तो जोरा क्रासिंग के पास गाड़ी रोककर फिर मारपीट व तोड़फोड़ की गई. इस दौरान सोने की चेन खींच ली गई. रॉड व डंडे से कारों को क्षतिग्रस्त किया गया. छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. 112 को कॉल करने पर पुलिस पहुंची.