राष्ट्रीयतकनीकी

अब Instagram में मिल रहा ये खास फीचर, अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे जुड़ सकेंगे क्रिएटर्स

Instagram के भारत में हजारों यूजर्स हैं और ये प्लेटफॉर्म आपको अपने फॉलोवर्स से बेहतर ढंग से जुड़ने और अपने फोटो और वीडियो के शेयर करने का मौका देता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Meta ने एक नए फीचर की घोषणा की है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

बीते गुरूवार को मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने मेटा चैनल के साथ इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल को पेश किया। ये ब्रॉडकास्ट चैनल एक पब्लिक वन-टू-मैनी मैसेजिंग टूल है, जिसमें क्रिएटर्स अपने सभी फॉलोअर्स को इनवाइट कर सकते हैं और टेक्स्ट, वीडियो और फोटो अपडेट शेयर कर सकते हैं।

फॉलोवर्स के रख सकते हैं अपडेट

इसके साथ ही क्रिएटर्स अपने फॉलोवर्स को अपडेट रखने में मदद के लिए ब्रॉडकास्ट चैनलों का उपयोग कर सकते हैं और टेक्स्ट फोटो, वीडियो, वॉयस नोट्स और पोल का उपयोग करके बिहाइंड द सीन के पलों को शेयर कर सकते हैं।

इतना ही नहीं क्रिएटर्स अपने लेटेस्ट अपडेट और बिहाइंड द सीन के पलों को शेयर करने के लिए वॉयस नोट्स का भी उपयोग कर सकते हैं। यहां तक कि फॉलोवर्स के रिएक्शन को क्राउडसोर्स करने के लिए पोल भी बना सकते हैं। बता दें कि केवल क्रिएटर्स ही ब्रॉडकास्ट चैनल में मैसेज भेज सकते हैं, जबकि फॉलोवर्स कंटेंट पर रिएक्शन और पोल पर वोट कर सकते हैं।

कैसे काम करते हैं ब्रॉडकास्ट चैनल ?

जैसे ही किसी क्रिएटर को ब्रॉडकास्ट चैनल का एक्सेस मिलता है और वह अपने Instagram इनबॉक्स से पहला मैसेज भेज देता है, तो उनके फॉलोअर को चैनल से जुड़ने के लिए नोटिफिकेशन मिलता है। कोई भी इस ब्रॉडकास्ट चैनल को आसानी से खोज सकता है और कंटेंट देख सकता है। इसके साथ ही चैनल में शामिल होने वाले फॉलोवर्स को अपडेट होने पर सूचनाएं भी मिलेंगी।

बता दें कि फॉलोवर्स किसी भी समय ब्रॉडकास्ट चैनल को छोड़ सकते हैं या म्यूट कर सकते हैं और क्रिएटर्स की प्रोफाइल पर जाकर, बेल आइकन पर टैप करके और ब्रॉडकास्ट चैनल का चयन करके क्रिएटर्स से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं। बता दें कि ये सूचनाएं डिफॉल्ट रूप से मिलेंगी, लेकिन इस सेटिंग को आसानी से बदला जा सकता है।

जैसे ही ब्रॉडकास्ट चैनल लाइव होता है, क्रिएटर्स स्टोरीज में ‘जॉइन चैनल’ स्टिकर का उपयोग करके या अपने प्रोफाइल में चैनल लिंक को पिन करके अपने फॉलोअर्स को भी शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

ब्रॉडकास्ट चैनल से जुड़ने का तरीका

सबसे पहले आप किसी क्रिएटर की स्टोरी स्टिकर के माध्यम से ब्रॉडकास्ट चैनल लिंक तक पहुंचें, उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिन किए गए लिंक या क्रिएटर द्वारा एक नया चैनल शुरू करने पर एक बार भेजी जाने वाले नोटिफिकेशन से जुड़ सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button