
सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी कर नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था। अब जानकारी आ रही है कि मनीष सिसोदिया में सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का आग्रह किया है।
मनीष सिसोदिया ने मांगा वक्त
मनीष सिसोदिया ने कहा- दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत जरूरी है, इसलिए मैंने सीबीआई से पूछताछ के लिए तारीखें बदलने का अनुरोध किया है। मैं फरवरी के अंत में जब भी एजेंसी पूछताछ के लिए बुलाएगी, मैं जाऊंगा। मैंने हमेशा सभी जांच एजेंसियों का सहयोग किया है और आगे भी करता रहूंगा।
वहीं, मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई उन्हें नोटिस जारी करते हुए रविवार यानी 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा-सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई, ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। पहले भी घर पर रेड और बैंक लाकर की तलाशी में कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला था। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है, ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।
जांच एजेंसियां लगातार कर रही हैं कार्रवाई
बता दें कि 11 फरवरी, 2023 को ही दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी ने मगुंता राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया था। मगुंता राघव रेड्डी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे हैं। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राघव बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद का बेटा है। ईडी और सीबीआइ ने दावा किया है कि ‘साउथ ग्रुप’ के नाम से जानी जाने वाली एक लाबी की मिलीभगत और रिश्वत लेकर दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति को संशोधित करते हुए अनियमितताएं की गईं।
कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस मामले के आरोपित विजय नायर आप के रणनीतिकार हैं। उन्हें जमानत नहीं मिल रही है जिससे स्पष्ट है कि घोटाला हुआ है और वह उसमें शामिल हैं। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नायर, अरुण पिल्लई, समीर महेंद्रू व अन्य आरोपितों से अपना संबंध सार्वजनिक करना चाहिए।