छुट्टी बिताकर लौटा सीआरपीएफ जवान ने खुद को राइफल से मारी गोली

बारसूर. दंतेवाड़ा जिले के नक्सलगढ़ के बोदली कैंप में तैनात सीआरपीएफ जवान गुनिन दास ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान एक दिन पहले ही छुट्टी से कैम्प लौटा था. पुलिस के मुताबिक सीआरपीएफ की 195 वीं बटालियन का हेडक्वार्टर बारसूर में है, यहां से 15 किमी दूर बोदली कैम्प में जवान की तैनाती थी. बताया जाता है मृत जवान गुनिन असम का रहने वाला था. एक दिन पूर्व ही वह छुट्टी से लौटा था. शनिवार की रात वह ड्यूटी में तैनात था. अचानक रात्रि 8 बजे फायर की आवाज सुनाई दी,जिसके बाद कैम्प में सर्चिंग शुरू हुई तो गुनिन खून से लथपथ जमीन में पड़ा हुआ था. जवान तत्काल उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां हालात गंभीर देख देर रात हेलीकॉप्टर से जवान को रायपुर के लिए रवाना किया गया. लेकिन रायपुर पहुंचने के पहले जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सीआरपीएफ अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह जवान असम का रहने वाला है. आत्महत्या का कारण क्या है फिलहाल बता पाना संभव नही है. इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.