तालिबान ने गर्भनिरोधक गोलियों पर पाबंदी लगाई

काबुल . अफगानिस्तान में तालिबानी शासकों ने एक और अनोखा फरमान सुनाया है. उन्होंने देश में गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि आदेश का पालन न करने वालों को कठोर सजा दी जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में मुस्लिम आबादी को रोकने के लिए ये पश्चिमी देशों की एक साजिश है. अपने आदेश का पालन कराने के तालिबानी लड़ाके बंदूक लेकर मेडिकल स्टोरों पर जाकर वहां संचालकों को धमका रहे हैं कि ऐसी दवाओं को बेचा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. रिपोर्ट की मानें, तो तालिबान घर-घर जाकर दाइयों को धमका रहा है. साथ ही दवा की दुकानों से जन्म नियंत्रण दवा और उपकरणों को हटवा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबानी लड़ाके हर मेडिकल स्टोर पर नियमित रूप से जाकर ये जांच कर रहे हैं कि कहीं दवाओं और अन्य संबंधी उत्पादों की बिक्री तो नहीं की जा रही है.