रायपुर से विदेश जाने वालो के लिए खुशखबरी! अब यही वीजा के लिए कर सकेंगे आवेदन
रायपुर. विदेश यात्रा पर जाने वालों को वीजा के लिए अब मुंबई, दिल्ली व अन्य महानगरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वीजा संबंधी आवेदनों की जांच करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को कैंप लगाया जा रहा है. दूतावास से अधिकृत वीजा फेसीलिटेशन सर्विसेज (वीएफएस) अधिकारियों की टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच कर बायोमेट्रिक निशान लेने के बाद संबंधित देश के दूतावास के पास वीजा के लिए भेजा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक वीजा के लिए कुछ महीनों पहले तक दूसरे राज्यों के महानगरों के लिए दौड़ लगानी पड़ रही थी. बायोमेट्रिक निशान और अपाइंटमेंट लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा था. लेकिन, अब यह सुविधा रायपुर में मिलने लगी है. ट्रैवल्स एजेंसियां आवेदन लेने के बाद इसे प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले कैंप में वीएफएस अधिकारियों के समक्ष पेश किया जा रहा है. इस दौरान आवेदनकर्ता की उपस्थिति, दस्तावेजों की जांच कर इसे दूतावास में स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है.