राष्ट्रीयअपराधट्रेंडिंग

केरल ट्रेन आगजनी में दिल्ली का शाहरुख को हिरासत में लिया

केरल की एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर 3 लोगों को मारने के आरोपी शाहरुख सैफी के तार दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़ने का दावा किया जा रहा है . और सेंट्रल इंटेलिजेंस और महाराष्ट्र एटीएस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात महाराष्ट्र के रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से सैफी को हिरासत में लिया है . और केरल एटीएस की एक टीम भी शाहीन बाग पहुंचकर जांच पड़ताल करने मे लगी है .

सूत्रों के मुताबिक, इस युवक का एक पता शाहीन बाग के F ब्लॉक में बताया गया है . ये भी जानकारी आ रही है कि 2 अप्रैल को सैफी के पिता ने शाहीन बाग में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.

शाहरुख के पिता बोले- बेटा अगर दोषी है तो उसे सजा होनी चाहिए

इस बीच शाहरुख के पिता ने बातचीत में कहा है कि अगर शाहरुख़ दोषी है तो उसे सजा दी जाए . और पिता के मुताबिक, शाहरुख 31 मार्च को घर से नोएडा के निठारी जाने के लिए निकला था . लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. और इसके बाद 2 अप्रैल को परिवार ने शाहरुख़ की गुमशुदगी की भी रिपोर्ट करवाई थी. परिवार के मुताबिक, शाहरुख कैसे केरल पंहुचा उन्हें नहीं पता है . शाहरुख के पिता ने बताया कि केरल पुलिस ने शाहरुख के बारे में पूछताछ की है . यहां जिनके पास वह उठता बैठता था, वो पुलिस को बता दिया है .

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

सूत्रों ने बताया कि सैफी के परिवार से मिलने के बाद उनके छह फोन को सर्विलांस पर लगा दिया गया था . और उन्होंने कहा, ‘रात के करीब 1:30 बजे एक फोन चालू हुआ, जिसका लोकेशन महाराष्ट्र एटीएस को बताया गया है .

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम तुरंत रत्नागिरी अस्पताल पहुंची और जहां उन्हें पता चला कि एक घायल व्यक्ति वहां आया जरूर था, लेकिन बाद में भाग गया था . पुलिस ने फिर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद शाहरुख सैफी रत्नागिरी स्टेशन से पकड़ा गया था .

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button