ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

भारत में कोरोना केस 5 दिन में करीब दोगुने

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार 753 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 26 लोगों की मौत हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार 720 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह आठ बजे यह रिपोर्ट जारी की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 26 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद देश में कोविड मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 091 पर पहुंच गई. संक्रमण से दिल्ली में छह, केरल में छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है.

संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 48 लाख 08 हजार 022 हो गई है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है.

पिछले 14 दिनों में देश में 89 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, भारत में अब तक कुल 4 करोड़ 42 लाख 23 हजार 211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

जीका का टीका भी नहीं

एयरफिनिटी ने कहा कि एमईआरएस और जीका जैसे कई उच्च जोखिम वाले रोगजनकों के लिए टीके या उपचार को मंजूरी नहीं मिली है. मौजूदा निगरानी नीतियों से समय पर नई महामारी का पता लगाने की संभावना नहीं दिख रही है. इसलिए सुझाव दिया गया है कि महामारी की तैयारी के उपायों की तत्काल आवश्यकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button