सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री उमेश पटेल, उनके काफिले की गाड़ी ने ही मार दी टक्कर
उच्च शिक्षा मंत्री एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गये। हादसा उस वक्त हुआ, जब मंत्री उमेश पटेल रायपुर से नंदेली (रायगढ़) जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक काफिले की फॉलो गाड़ी ने तेज रफ्तार से मंत्री की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में मंत्री उमेश पटेल का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं मंत्री भी जख्मी हो गये। घटना बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले की बतायी जा रही है। घटना में मंत्री उमेश पटेल बाल बाल बच गये। मंत्री के सिर और पैर में गंभीर चोट आयी है। रायपुर से नंदेली लौटते वक्त हादसा हुआ।
उमेश पटेल का काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। लिहाजा, उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तब उनके पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई।