ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 619 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2776, रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 से ज्यादा मरीज मिले हैं। 6606 सैंपलों की जांच करने पर 619 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2776 पहुंच गई है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9.37 फीसदी हो गई है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के 27 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में नया मामला नहीं आया है। एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है कोरोना बुलेटिन।

अब जानिए कहां कितने केस मिले

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 83 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में 51, सरगुजा में 50, दुर्ग में 39, रायगढ़ में 37, बिलासपुर में 35, बलौदा बाजार में 34, धमतरी में 31, कांकेर में 27, बेमेतरा में 26, कवर्धा में 26, कोंडागांव में 23, कोरबा और कोरिया में 21-21 मरीज मिले हैं।

वहीं सूरजपुर में 20, महासमुंद में 18, बालोद में 17 दंतेवाड़ा में 13, जांजगीर चांपा और जशपुर जिले में 8-8, बीजापुर और गरियाबंद में 6-6, नारायणपुर और बस्तर में 5-5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बलरामपुर में 4-4, सुकमा जिले में 2 मरीज की पुष्टि हुई है।

What's your reaction?

Related Posts