नई दिल्ली. सिविल लाइंस इलाके में शनिवार को महिला ने ज्वलनीश पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. महिला को बचाने आई उसकी दो बच्चियां झुलस गईं. सुसाइड नोट नहीं मिलने के कारण अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमसीडी में सफाई कर्मचारी मनोज परिवार के साथ चंद्रावल इलाके में रहता है. शनिवार दोपहर को मनोज दोस्तों के साथ बैठा था और बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. तभी आरती ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा लगी. उसकी चीख सुनकर बच्चियां घर के अंदर गईं और मां को बचाने के प्रयास में झुलस गईं. सूचना मिलने पर मनोज मौके पर पहुंचा. साथ ही सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. सभी झुलसे लोगों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां आरती को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दोनों बच्चियों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.