नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित निजी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है. स्कूल का लैब तकनीशियन पिछले छह महीने से छात्रा को परेशान कर रहा था.
पुलिस ने पॉक्सो और छेड़छाड़ की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 11 वर्षीय बच्ची परिवार के साथ भजनपुरा इलाके में रहती है और यमुना विहार स्थित निजी स्कूल में पढ़ती है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी कई दिनों से परेशान थी. स्कूल जाते ही फोन आ जाता कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. एक दिन परिजनों ने सख्ती से पूछा तो छात्रा ने कहा कि लैब टेक्नीशियन उससे छेड़छाड़ करता है. इसलिए स्कूल जाने में डर लगता है. परिजन तुरंत स्कूल गए और प्रधानाचार्य से शिकायत दी. उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि आरोपी की हरकतें जारी थी. शुक्रवार को परिजन भजनपुरा थाने पहुंचे और शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया.