नोएडा. वेब सीरीज ‘फर्जी’ देखकर नकली नोट छापकर तस्करी करने में पुलिस ने एक युवती समेत तीन आरोपियों को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया. एक महीने से आरोपी नकली नोट छाप रहे थे. आरोपियों ने 13 हजार के नकली नोटों को बाजारों में चलने की बात स्वीकार की है.
सेक्टर-63 थाना पुलिस को मुखबिरों से बहलोलपुर के एक घर में फर्जी नोट बनाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम ने शनिवार को छापेमारी कर तीन आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बतायाआरोपियों की पहचान बहलोलपुर निवासी शरगुन, धीरज और कोमल यादव के रूप में हुई है. आरोपियों ने बताया वह नकली नोट को आसपास के छोटे बच्चों को देते थे. जो जूस के ठेले, फलों की दुकान, सब्जी की दुकान पर जाकर 20 से 30 रुपये का समान लेते थे. इसके बाद वापस हुए रुपये को आरोपी बच्चों से ले लिया करते थे.