केदारनाथ धाम के लिए अब 4 मई से नए पंजीकरण
केदारनाथ धाम के लिए अब श्रद्धालु 4 मई से ही नए पंजीकरण करा सकेंगे. खराब मौसम को देखते हुए फिलहाल नए पंजीकरण तीन मई तक के लिए रोक दिए गए हैं. पहले 25 से 30 अप्रैल के बीच के लिए नए पंजीकरण रोके गए थे.
मौसम विभाग ने अगले कुछ और दिन केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मई पहले सप्ताह के कुछ दिन तेज बारिश, बर्फवारी बताई जा रही है. मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण की नई व्यवस्था की है. अब श्रद्धालु चार मई से केदारनाथ धाम के लिए नए पंजीकरण करा सकेंगे. केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. केदारनाथ में एक मई को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचेंगे. एक मई के लिए 30184 श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए पंजीकरण कराया है. 30 अप्रैल तक नए पंजीकरण पर रोक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है.
चारधाम में कड़ाके की सदी
देहरादून. उत्तराखंड के चारों धामों में रविवार को भी बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा. गंगोत्री धाम में जमकर बारिश हुई, जबकि यमुनोत्री में देर शाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई. बदरीनाथ में भी दिन भर रुक रुक कर बारिश हुई. केदारनाथ में भी मौसम दिन भर बादलों से घिरा रहा. धामों में मौसम खराब होने से श्रद्धालुओं को सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.