अन्य खबर

E-Sprinto Amery: लॉन्च हो गया इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-स्प्रिंटों अमेरी, फुल चार्ज में चलता है 140 किमी, जानें कीमत और फीचर्स

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड e-Sprinto (ई-स्प्रिंटो) ने अपने बहुप्रतीक्षित ईवी टू-व्हीलर Amery (अमेरी) को लॉन्च किया है. यह इस ब्रांड के शानदार लाइनअप में शामिल होने वाला दूसरा हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है. सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर की अपनी प्रभावशाली रेंज और रिमोट कंट्रोल लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, फाइंड माई व्हीकल जैसे फीचर्स से लैस यह मॉडल 20 से 35 वर्ष की उम्र के शहरी सवारों को ध्यान पर रखकर बनाया गया है.

ई-स्प्रिंटों अमेरी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो, इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट फंड माय व्हीकल ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm का और इसका कर्व वेट 98 किग्रा है. ये स्कूटर 150 तक का वजन ले जाने में सक्षम है. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में अगले पहिये पर डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

E-Sprinto Amery की बैटरी पैक, मोटर पावर और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ में कंपनी ने 1500 BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया है. यह मोटर 3.3hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.

E-Sprinto Amery कीमत
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने यह कीमत शुरुआती 100 बुकिंग के लिए तय की है. 100 बुकिंग के बाद कंपनी इस स्कूटर की कीमत में इजाफा कर सकती है. इसे खरीदने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button