खेल

महान बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने कहा, रहाणे के पास WTC फाइनल में खुद को साबित करने का मौका

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बनने में मदद करने वाले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का रहाणे को लेकर बड़ा बयान आया है. गावस्कर ने कहा कि रहाणे के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा.

बता दें कि, डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में लगभग एक वर्ष बाद रहाणे की वापसी हुई है. रहाणे को पिछले वर्ष जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेला था. हालांकि, टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद पूर्व भारतीय उपकप्तान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया. आईपीएल 2023 में भी उनका बल्ला जमकर बोला. चेन्नई के लिए उन्होंने 11 पारियों में 32.60 की औसत और 172.48 की शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए.

आईपीएल फाइनल में रहाणे ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 13 गेंदों में 27 रन की अहम पारी भी खेली थी. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा. गावस्कर ने कहा कि रहाणे को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है और वह इसका फायदा उठाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि रहाणे के पास इंग्लैंड में खेलने और रन बनाने का काफी अनुभव है. मुझे लगता है कि वह नंबर-5 पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास मौजूद अनुभव के साथ इस मौके का फायदा उठाने और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे. रहाणे ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में 26.03 की औसत से 729 रन बनाए हैं.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button