ओड़िशा में हुए रेल हादसे में रवीश कुमार ने बनाया वीडियो, कहा- बालासोर ट्रेन हादसा – मंत्री जी देंगे जवाब?
रायपुर. ओड़िशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक वीडियो अपने यू-ट्यूब में पोस्ट किया है.इस वीडियो में उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी है.
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसे में 288 लोगों की मौत के बाद रेल सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में रेलवे का कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है, जिसके तहत नई ट्रेनें और आधुनिक स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन ओडिशा हादसे के बाद माना जा रहा है कि फिर से रेल सुरक्षा को प्राथमिकता में रखा जा सकता है.
बुधवार तक बहाल हो सकता है रेलवे ट्रैक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं रेलवे की ओर 10-10 लाख और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिन से घटनास्थल पर ही डटे हुए हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने हादसे के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में चेंज को एक वजह बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब पूरा जोर बुधवार सुबह तक रेलवे ट्रैक बहाल करने पर है.