नई दिल्ली . नरेला इलाके में ससुर से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए दामाद ने युवक को चाकू घोप दिया. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नरेला थाना पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नूर खान परिवार के साथ नरेला में रहता था. जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को नूर खान अपने दोस्त के साथ शराब पीकर गली में शोर कर रहा था. शोर सुनकर गली में रहने वाले समीर के ससुर ने दोनों के व्यवहार पर आपत्ति जताई और उनका विरोध किया. इसके दौरान नूर खान ने समीर के ससुर को थप्पड़ मार दिया. समीर को जब नूर खान द्वारा उसके ससुर को थप्पड़ मारने की बात का पता चला तो वह दोस्तों के साथ नूर खान के पास पहुंचा. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. समीर ने नूर खान पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया. राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से मामले की सूचना पुलिस को दी गई. डॉक्टरों में नूर खान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की बहन नाजिमा की शिकायत पर समीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया.