रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइंस कॉलेज मैदान पहुंच चुके हैं. शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने प्रदेश को 7600 करोड़ रुपये की सौगात दी.
इस दौरान मंच पर पीएम मोदी समेत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी, डिप्टी सीएम टीएस सिंदेव, पूर्व सीएम रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत अन्य नेतागण मौजदू हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं. प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूँ. प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं. हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता. मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूँ जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं. हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूूँ, फिर भी इतना कहना चाहता हूँ कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे.