मेटा अब खुद का एप स्टोर तैयार करने की योजना बना रही है. यूरोपीय संघ में शामिल देशों में सीधे फेसबुक से ही ऐप को डाउनलोड किया जा सकेगा. इसकी शुरुआत इस साल के अंत तक हो सकती है. दरअसल एप-स्टोर बाजाप में फिलहाल केवल गूगल और एप्पल का दबदबा है.
यूरोपियन यूनियन ने इसको लेकर एक कानून बनाया है. इसमें कहा है कि वैकल्पिक एप-स्टोर का भी इंतजाम होना चाहिए. मेटा का कहना है कि जो डेवलपर अपने एप को फेसबुक पर पब्लिश करेंगे उन्हें ज्यादा इंगेजमेंट मिलेगा. वैसे तो मेटा का यह फैसला यूजर के हित में है, लेकिन इसके साथ खतरा भी है.